प्रखंड पेटरवार, जिला बोकारो से नागेश्वर महतो जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आँवला के औषधीय गुणों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि आँवला में बिटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्वास्थ्य रक्षा कर उम्र को बढता है और यह चौवनप्रास का मुख्य घटक माना जाता है। यह हृदय की क्रिया को ताकत देता है और जलन को शांत करता है। यदि आँवला का प्रतिदिन सेवन किया जाये तो रोग प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है तथा सेहत को सुधरता है। ताजा आँवला का सेवन से आँख ,नाक ,कान, उदर,त्वचा इत्यादि के रोगों के लिए यह एक अच्छा औषधि है।