जिला पूर्वी सिंहभूम से सुन्दर राजन गोप जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अब मरीज घर बैठे ही डॉक्टर की सलाह ले सकते है जिसके लिए मरीज को104 नि:शुल्क नंबर में फोन करना होगा यह कॉल सीधे डॉक्टर चिकित्सक से संपर्क हो जाएगा जंहा मरीज का नाम,पता,उम्र पूछा जाएगा साथ ही स्वास्थ्य समस्या के बारे में भी पूछा जाएगा।यंहा मरीज को 4 तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे १.बीमारी के अनुसार दवा का नाम मैसेज द्वारा भेजा जाता है २. सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य लाभ योजना की जानकारी दी जाती है।३. नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र का पता बताया जाता है और अंत में यदि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर समय पर उपस्थित नहीं होते है ऐसी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो उसे भी कर सकते है।