सुबोध कुमार भगत,पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि जंगलों की निरन्तर कटाई से वायुमण्डल हो रहा है प्रदूषित। जिस प्रकार तेजी से जनसँख्या में वृद्धि हो रही है उतनी ही तेजी से जंगलों की अंधाधुंध कटाई भी हो रही है.कारखानों तथा गाड़ियों से गन्दगी निकल रही है,उससे वायुमण्डल भी उतना प्रदूषित होता जा रहा है। इसलिए इनका कहना है की यदि जितनी तेजी से पेड़ों की कटाई करते है उतने ही तेजी से पेड़ लगाना भी चाहिए।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।