जिला पूर्वी सिंह भूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कल दिनांक 6-7-2016 को निकलेगी शुभ रथ यात्रा। कोबदा गांव निवासी कालीपद दास के घर से भाई बलराम बहन शुभद्रा और स्वामी जगरनाथ जी की कल शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कोबदा गांव से होते हुवे मुंगाटोला तक जाती है। बहुत ही धूमधाम के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है।