जिला पूर्वी सिंह भूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कोबदा गांव में कल(3-7-2016)को 12 बजे के बाद से शुरू हुई झमाझम बारिस से किसानो का मन खुशी से झूम गया। 2016 की पहली बारिस का लोगो ने बहुत ही खुशी के साथ स्वागत किया साथ लोगो ने भगवान को धन्यवाद देते हुवे कहा की इस माह ऐसी ही बारिस होती रहे।