जिला पूर्वी सिंह भूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बारिस नहीं होने के कारन कई खेतों में लगे धाम के पौधे सुख गए 15 मई को ही गर्जन के साथ बारिस से किसानों की उम्मीद बढ़ गई की बीते दो वर्ष से इस वर्ष अच्छी बारिस और अच्छी फसल होगी इसी ख़ुशी के कारन किसान अपने खेतों में बरसाती धाम की बोवाई कर दी। लेकिन पानी की अभाव में सभी फसल सूखते नजर आ रहे है