चक्रधर भगत,पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनने का कार्य शुरू हो गया है.सड़क बनने का काम दो बार से हो रहा था पर किसी कारणवश काम रुक गया था लेकिन काम अब फिर से शुरू हो गया है.सड़क बनने का काम शुरू करने से आने-जाने में परेशानी तो हो रही है परन्तु बनने की ख़ुशी में कोई कुछ नहीं बोल रहे है साथ ही लोगो का आशा है की यह जल्द से जल्द बन जाये जिससे लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। दोस्तो अगर आप भी इसी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना राय हमारे साथ बाँटना चाहते हैं , तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर