सुबोध कुमार,पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वृक्ष के अभाव मे नही हो रही है समय पर वर्षा।हमारा देश कृषि प्रधान है यहां के शत-प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर करते है वही देखे तो जिस तरह हमारे देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है वही वृक्षो की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है और नतीजा हमारे सामने है की जब हमे बारिश चाहिए तो हमे बारिश की प्राप्ति नही हो रही है। इसलिए इनका कहना है कि अगर हमे समयानुसार सभी चीज चाहिए तो हमे वृक्षारोपण करना होगा क्योकी इसके बिना वातावरण स्वक्षय और संतुलित नही हो सकता है। इसलिए जंगल का रख रखाव करते हुए वृक्षारोपण करे तो अवश्य ही राहत पा सकते है।दोस्तो अगर आप भी इसी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना राय हमारे साथ बाँटना चाहते हैं , तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर .