जिला पूर्वी सिंघभूम,प्रखंड पोटका से चक्रधर भगत जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की गांव कोगदा में जो जल शक्ति योजना है की वो प्रधानों की शान बनी हुई है। आज 17/06/2016 को दिन के बारह बजे यहाँ नहाने,कपडे धोने के लिए बाल्टी भर-भर के जल-शक्ति योजना के तहत पानी ले जा रहे है। वही गांव कोगदा के ग्रामीण दूर से खड़े-खड़े देख रहे है और सोच रहे है कब उन्हें भी पानी की सप्लाई मिले ताकि वे भी पानी अपने घर ले जा सके। यहाँ पर प्रधानों के द्वारा अपने घरों के लिए पानी की व्यवस्था करने के बाद जो बच्चे हुए पानी होते है वो ग्रामीणों को सप्लाई किये जाते है इसपर सुधर होना चाहिए। अतः झारखण्ड सरकार से अनुरोध है की जहां-जहां जल की व्यवस्था की गई है वहां पर निगरानी राखी जाये। ताकि ये पता लगे की कितना समय से कितना समय तक पानी दी जा रही है।