पोटका प्रखंड, जिला पूर्वी सिंहभूम से सुबोध कुमार भकत जी बताते हैं कि पोटका प्रखंड के कोगदा गांव में तालाब मरम्मत का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। तालाब मरम्मती का कार्य ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तालाब के हिस्सेदारों द्वारा पूंजी लगाकर कराया जा रहा है। इस तालाब के मरम्मत हो जाने के बाद यहां के ग्रामीणों के समक्ष जो पानी की समस्या थी वो दूर होगी साथ ही पशुओं को गर्मियों में पिने के लिए पानी मिलेगा। दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800097458 पर।