जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह को रोकने का कई उपाय है। अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए। जहां भी बाल विवाह होती है उसपर रोक लगाए साथ ही परिवार वालो को बाल विवाह से होने वाले समस्याओ के परिणामो को बताए।