पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से अजय कुमार भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कई गाँव में लोग मैट्रिक और ननमैट्रिक तक पढ़े लडकियों को देखते है और उन्हें अपनी बहु के रूप में चुनते है। अत:सभी से निवेदन है की यदि किसी भी लड़की को बहु के रूप में चुना चाहते है तो उन्हें ही चुने जो 18 वर्ष से अधिक हो। जिससे उन्हें शारीरिक और मानशिक रूप से परेशानीयो का सामना ना करना पड़े।