जिला गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से दशरथ महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिला को पैतृक सम्पति में अधिकार नहीं मिलना चाहिए यदि महिला अपने पिता के सम्पति में अधिकार लेती है तो उसे भी अपने ससुराल में अपनी ननद को अधिकार देना होगा।यदि महिला अपने पिता के चल सम्पति में अधिकार ले लेती है तो वो पैतृक सम्पति का सदुपयोग नहीं कर पाएगी।