जिला पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से अजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मकर सक्रांति के दुसरे दिन अखंड जतरा मनाया जाता है. इस दिन किसान अपने खेतो में 3 चक्र हल चलाते है यह माना जाता है की पुरे वर्ष खेतो में हरियाली छाए रहे और खेती भी पुरे वर्ष अच्छे से हो। साथ ही छात्र भी अपनी पढाई में सफलता पाने के लिए यह पूजा करते है।