जिला बोकारो के पेटरवार प्रखंड से वाकिफ मिर्जा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी महिलाओ को पैतृक सम्पति में अधिकार नहीं मिलता है।इस लिए उन्हें पीछे माना जाता है।क्योकि ग्रामीण क्षेत्र कि महिलाए शिक्षित नहीं है।लेकिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल,दिल्ली कि सीएम शीला दीक्षित तथा लोक सभा का स्पीकर मीरा कुमार और हमारी पूर्व प्रधान मंत्री श्री मति इंद्रा गांधी भी महिला थी इससे यह पता चलता है कि महिलाए पीछे नही है।अत:झारखण्ड सरकार इस पर जोर दे कोई ऐसी कानून बनाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रो कि महिलाए भी आगे आ सके।