हजारीबाग जिला से नीलम बेसरा जी कहती हैं कि वे काफी दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के साथ जुड़कर काम की हैं। उनका कहना हैं कि पंचायत चुनाव के बाद से महिला प्रतिनिधियों में काफी बदलाव देखी गई है। पहले महिलाओं में काफी अन्द्विश्वास था जो अब कम हो गया है प,पहले जब भी कोई बीमार पड़ता था तो उसे डॉक्टर के पास न ले जाकर ओझा के पास ले जाते थे पर अब वे सबसे पहले डॉक्टर के पास ही लेकर जाते हैं। साथ ही घरेलु हिंसा के विरुद्ध महिलाये लड़ रही हैं।