रामगढ़ जिला के करगी गाँव निवासी सरिता कुमारी जो की B.Com पार्ट -१ की छात्रा हैं वे कहती हैं कि वर्तमान पंचायत चुनाव में महिलाए आगे आ रही हैं और बहुत अच्छी बात है। अगर महिलाएं पंचायत में चुनकर आएँगी तो पुरुषों के अपेक्षा गाँव और समज की ओर अधिक ध्यान देंगी। साथ ही वे कहती है कि इस गाँव में शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। यहाँ पर एक अस्पताल की जरुरत है तो महिला मुखिया जीतकर आये और अस्पताल का निर्माण कराए तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके