रेनू देवी साण्डी पंचायत तिलैया गांव रामगढ़ जिला से झारखण्ड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की पंचायत चुनाव में महिला प्रतिनिधि ही खड़ा होना चाहिए पहले जो पुरुष मुखिया था वह पाँच सालो में कुछ कर नही सका है अगर महिला जीतेगी तो महिलाओ से सम्बंधित मामलो को सुलझा सकते है सभी प्रकार से महिलाओ को मदद की जाएगी हमलोगो के सामने अपनी समस्याओं को महिलाये खुल के बता सकेगी इसलिए महिला को ही अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते है और महिला पंचायत में खड़ा हो।