पूर्वी सिंघ्भुम से अजय कुमार भगत जी बताते हैं कि अभी पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रतिनिधि हर तरह से अपनी प्रचार कर रहे हैं, लेकिन चाहता मै हूँ कि इस बार महिलाओ की जिताने का प्रयास करे क्यूंकि जो महिला अपनी घर परिवार चला सकता है वो समाज भी चला सकती है, महिला पुरुषो के मामले में अछि कार्य कर सकती है