जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है।की पहले के समय में सति प्रथा था।और ब्राह्मण जाती के लोग विधवा विवाह को नहीं मानते हुवे सति प्रथा को बढ़ावा देते थे.लेकिन अब इस प्रथा को ख़त्म कर दिया गया है।लेकिन बाल विवाह अब तक लागु है।इसे रोकने के लिए समाज बैठक कर रहे है।और ख़त्म करने में लगे हुवे है।