इंदु तिवारी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर् कहती है जहा एक ओर बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वही आज कल के बच्चे दुसरे के साथ भाग कर शादी कर लेते है जिससे परिवार का नाम बदनाम होता ही और वे अपनी जिन्दगी भी खराब कर लेते है, इसी डर से माता-पिता अपने बच्चो का बाल विवाह करने को मजबूर हो जाते है अत: वे कहती है की स्कुलो में ऐसी शिक्षा दी जाये की अगर वे ऐसा करते है तो तो क्या परेशानिया हो सकती है.