वी.के वर्मा गिरिडीह,धनवार के शिवशंकर जी का विचार झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से बताना चाहते है शिवशंकर जी कहते है कि पहले लोग बाल विवाह के बारे नहीं जानते थे , लोग शुद्धिकरण के लिये अपनी बेटियों का कन्यादान जांघ पर बिठाकर करते थे समाज में ऐसी मान्यता है कि अगर किसी को चार-पांच लडकिय है और उसे पुत्र नहीं है तो अपनी बेटियों का बाल विवाह करे तो उसे पुत्र प्राप्त हो जायेगा.