जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड पोटका से शीला मुंडा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की पोटका प्रखंड के हेसलबिन पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रो में होम टू टेक राशन का वितरण किया गया.इन आंगनबाड़ी केन्द्रो में सही समय पे खाद्यान और मानदेय नहीं मिलने से लाभुको को लाभ नहीं मिल रहा था.