रामगढ़,पंचायत रोला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी मांग रहे है की टमाटर में झुलसा बीमारी हो गया है उसे कैसे दूर की जाये।बापी जी बताए है की झुलसा बीमारी जी से बचाव के लिए जमीन को साफ-सुथरा रखे पौधा को ऊपर से 6 इंच छोटा कर दे ताकि पौधे को धुप पानी लगे. झुलसा बीमारी लगे हुए सारे पत्ते को थोड कर दूर जला दे और दवा तथा खाद का सही मात्रा में इस्तेमाल करे.कीड़े लगे हुए फल को भी थोड कर फेक दे, दवा में गुलोकोपर,एंट्रकोल की मात्रा ३ ग्राम 1 लीटर पानी में डाल कर स्प्रे करे.