बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्यो द्वारा 10 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया। जिसमे पंचायतो में चल रहे कार्यों वार्ड सदस्यो द्वारा अनुमोदन किया जाए,जातीय आवासीय प्रमाण पात्र बनाने के लिए मुखिया से पहले वार्ड सदस्यो का हस्ताक्षर होना आवश्यक होना चाहिए,झारखण्ड को सुखाड़ क्षेत्र गोषित किया जाये जैसे 10 बिन्दुओं पर चर्चा की गई.उन्होंने बताया कि आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के नही होने के कारण इस मुद्दे पर बात नही हो पाई. बीडीओ ने इस सम्बन्ध में २६ अगस्त को बैठक बुलाई है. इस धरने में वार्ड सदस्यो के आलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.