पूर्वीसिंघ्भुम,पोटका से शीला मुंडा झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि इस अभियान के तहत इनके क्षेत्र के विद्यालय में रैली निकाली गयी है, रैली में शिक्षा में अलख जगाने पर नारे लगाये जा रहे थे,गृह भ्रमण कर बच्चो के नामांकन किया जा रहा है, सरे शिक्षक और pri मेंबर सभी मिलकर बच्चो का नामांकन कराये,यदि चारो और यही प्रयास रहा तो शिक्षा का अलख जरूर जागेगी।