जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड को अलग हुवे १२वर्ष हो चूका है.लेकिन अबतक विकास से काफी दूर है.इसका कारन भ्रस्टाचार है.क्योकि अब कोई भी कार्य बिना कमीशन का नहीं किया जाता है.जितने भी विभाग क्यो नहीं हो लेकिन गरीबी बेरोजगारी पलायन और अच्छे स्वास्थ के अभाव अच्छे शिक्षा की गुणवक्ता की कमी एवं बिजली वेवस्था विकास की सबसे बड़ी बाधक है.आज जो भी सांसद विधायक बनते है.उन सभी का लक्ष्य होता है.अपना विकास करना।जो भी विधायक चुनाव जीत जाते है.वे करोडो के मालिक बन जाते है.ग्रामीणो के लिए सबसे बड़ी समस्या है बिजली जो अब तक नहीं मिला है.अबतक लोग भ्रस्टाचार में घिरे हुवे है.और प्रखंड के चक्कर लगते है.अत:सरकार ने अनरोध है की इस समस्या को सुधार कर विकास की कड़ी को आगे बढाए।