जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी सहिया कुंती देवी के बातो को सुने और झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि समाज के प्रति उनकी सोच और सहिया के रूप में समाज को जो सेवाए दे रहीं है वो काफी सराहनीये है.तथा गरीबो के प्रति भी अपना कार्य अच्छी तरह से निभाए।जिससे गरीबो को किसी प्रकार की परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़े.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह संदेश देते है की सभी सहियाओ को मानदेय दिया जाए.और झारखण्ड के सभी सहिया अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे से कार्य करती रहें।एवं समय समय पर ग्रामीणो को स्वास्थ की जानकारी देती रहें। जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण को सके.