जिला बोकारो के चंदरपुर प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बोकारो में भी सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.और बारिस न के बराबर है. जिससे लगभग१०%तक ही धान की रोपाई हुई है.अधिकांश खेत सुखा पड़ा है.अगर आज ठीक से बारिश होती तो खेतो में लहराते हुवे धान देखा जाता। कई पंचायतो में बारिश के अभाव में अभी तक रोपाई नहीं हुई है और जहा पर पानी के श्रोत है.उसी जगह में ही रोपाई हुई है. अधिकांश लोग सिर्फ धान की खेती पर ही निर्भर रहते है.ऐसी स्थिति में अगर खेती नहीं होती है तो लोग पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे।जिससे आम जनता में काफी कठिनाई देखि जा सकती है.अत:जनता द्वारा सरकार से आग्रह है की इन स्थितियो पर ध्यान दिया जाए.