बिपिन बिहारी लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं की खेत की उपजाऊ सकती को कैसे बरक़रार रख सकते हैं इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोराई जी ने बताया की मिटटी की उर्वरा शक्ति को बरक़रार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद और गोबर खाद का प्रयोग करना पड़ेगा और हरा खाद का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा साथ ही लम्बा जड़ वाले फसल की खेती करे एवं कुछ कम गहराई वाली जड़ की फसल की खेती करनी चाहिए साथ ही साल में एक बार लिजुम फसल की खेती करनी चाहिए।