पिरमण महतो हजारीबाग बिश्नुगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि सम्बन्धी यह प्रश्न पूछा हैं की उनके भिंडे के पौधे के पाते सिकुड़ रहे हैं इससे कैसे बचा जा सकता हैं? इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोराई जी का कहना हैं की भिन्डी के पौधे में पत्ते सिकुड़ने के बहुत सारे कारन होते हैं जैसे पानी की कमी से,पोषक तत्वो की कमी से और फफूंद के कारन भी यह समस्या आती हैं. इससे बचाव के लिए एकतारा नमक कीटनाशक को १ ग्राम १ लीटर पानी में मिला कर छिडकाव कर सकते हैं और उसी प्रकार कांफिदर दावा का भी उसी प्रकार प्रयोग कर सकते हैं.