हजारीबाग बिश्नुगढ़ से इकबाल अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रेह कृषि चर्चा के अंतर्गत यह जानना चाहते हैं की ओल की तन गल रही हैं पिला हो रहा हैं जिसके जवाब में श्री बापी गोराई जी ने बताया की ओल की यह एक साधारण बीमारी हैं और बताया की तन के पास अत्यधिक पानी जमा होने से यह समस्या उत्पन्न होती हैं जो फफूंद के कारन होता हैं। इससे बचाव के लिए डेनेज नाली को साफ़ रखे जमीं को साफ सुथरा रखे एवं बीमारी हिने पर खाद को कुछ दिनों तक बांध रखना पड़ेगा।