हजारीबाग प्रखंड विष्णुगढ़ से इकबाल अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि चर्चा अंतर्गत यह जानना चाह है की उनके कद्दू में कीड़े लग रहे हैं जिसका उपाय क्या हैं इस प्रश्न के सम्बन्ध में श्री बापी गोराई जी ने बताया की कडू में फल गलन की बीमारी एक आम बीमारी हैं. यह फफूंद जनत बीमारी हैं इससे बचाव के लिए सादे हुए फल को जमीं में गाड दे एवं फफूंद नासक जैसे मैकोजेल १ लीटर पानी में २. ग्राम मिला कर छिडकाव करे इसके अलावा रिडोमिन १ ग्राम इ लीटर पानी में मिला कर छिडकाव कर सकते हैं.