रंजन वर्मा गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि चर्चा के अंतर्गत यह जानना चाहते हैं की झारखण्ड में बारिश की स्थिति अच्छी नहीं हैं परन्तु लोग पम्प से पानी देकर फसल की रोपाई कर रहे हैं तो क्या अच्छी फसल की उम्मीद कर सकते हैं? इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोराई जी का कहना हैं की अभी मौसम की स्थिति अच्छी नहीं हैं तो हम निच्चे वाली जमीं में १२० दिन का पौधा लगा सकते हैं और पौधे की दुरी थोड़ी नजदीक कर देंगे और बीज से बीज और लाइन से लाइन की दुरी ८ इंच की होगी और उन्नत विधि में ८*६ इंच की होगी और खाद की सही मात्रा देनी होगी। खाद के लिए एक एकड़ जमीं में २०९ किलो यूरिया, १३० किलो डीईपी और १०० किलो एन्योपि का जरुरत पड़ता हैं. यूरिया खाद पहले पूरा देदे फिर ६० से ७० प्रतिशत बाकि खाद का दे और पौधा रोप्पने के ५० दिन बाद बाकी खाद को दे।