जिला रामगढ के गोल प्रखंड से जीतेन्द् कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बारिस नहीं होने से किसानो में तथा आम जनताओ को काफी परेशानी हो रही है.अब तक लोग100% में सिर्फ 30% ही धान की रोपाई किये है.वर्षा नहीं होने से लोगो को आशा नहीं है की धान हो पाएगी या नहीं अबतक जो धान की रोपाई की गई है.और यदि बारिस नहीं हुई तो वो भी नष्ट हो जाएंगे।अत:सरकार से अनुरोध है की जल्द से जल्द सुखा घोषित किया जाए.