हजारीबाग,बिष्णुगढ़ से इकबाल अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि बैगन के जड़ से सूखने का कारन और इसको बचाने का उपाय क्या है ? ये बीमारी पेड़ो के जड़ में चोट लग जाने के कारन होता है। खेत के कुराई के समय पेड़ के जड़ में चोट लग जाता है। ऐसी परिस्थिति में खेत को साफ़ रक्खे और रासायनिक दवा से भी ठीक कर सकते है।