रामगढ,गोला से मो.बेलार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि मिर्चा के पत्ते क्यो सिकूड जाता है? नर्सरी तयार करते समय रीजें नाम का दानेदार दवा डाले, उसके 10 दिन बाद एकतारा नाम का दवा 1ग्राम 3 लीटर पानी में मिला के छीरकाव कर सकते है। फिर नर्सरी को दुसरे जगह लगते समय उस गड्ढे में भी 2 दाना रीजें दवा डाले। यही किसी पत्ते में इस बीमारी के लक्षन दिखे तो उसे तुरंत वह से हटा दे और फिर से एकतारा दवा से छीरकाव कर सकते है। याद रक्खे की जयादा दवा डालना भी नुकशान देह है।