राम्घढ़,गोला से मो.बेलाब अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि टमाटर कर पत्ता क्यों सिकुर जाता है? इसको कैसे बचाया जाये और क्या दावा डाले जिससे पत्ता न सिकुरे? टमाटर और मिर्चा में सबसे जद कमी बाग्फलम का हो जाता है जिससे ये पत्ता सिकुरने का बीमारी हो जाता है।इस बीमारी को दावा से कम नही किया जा सकता है लेकिन इसे फ़ैलाने वाले को हम थोडा कम कर सकते है। कुछ ऐसे कीरे होते है जो पत्तो का रस चूस लेते है जिस से ये बीमारी हो जाता है।इससे बचने के लिए जब टमाटर का खेती करे तो उसे चारो तरफ मच्छर दानी से घेर देंगे जिससे कोई किरा नहीं लग पाए। छोटे पौधे को जब दूसरी बार लगये तो उस टाइम 2 दाना किट नासक पौधे के साथ डाल दे।उसके 7-10 दिन के बाद एकतारा नाम का दवा पानी में मिलाकर छीरकाव कर सकते है। या फिर जिस पेड़ में ये बीमारी लग गया है तो उसे हटा दे ताकि और जो बचे हुए पेड़ है वो उस बीमारी से बच जाये।