जिला बोकारो, चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि है वो कोई भी कार्यकरम हो या बैठक अपनी बात स्वयं रखे और स्वयं ही कार्य कराये न की उनके सहयोगी। उन्हें लोगो ने चुना है और वो जीत के आये है तो उन्हें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए। इससे उनका अनुभव बढेगा और वो लोगो के बारे में अच्छे से सोच पाएंगे,उनके लिए काम कर पाएंगे। इसलिए वो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी बोकारो से अनुरोध करना चाहते है कि BDO को आदेश दे की इन सभी बातो पे ध्यान दे और ऐसा होने से रोके।