बोकारो, चन्द्रपुरा से कैलाश गिरि झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मंरेगा जो रोजगार की गारंटी देती है ये योजना लोगो को रोजगार देने में विफल हो रही है। अगर इसकी सही जाँच करायी जाय तो पता चलेगा की मजदूरो को काम न दे कर मशीनो से काम किया जा रहा है और हजारी के पेपर पे लोगो के नाम चढ़ाये जाते है।नवाडीह के अंतर्गत एक गाव उपरघाट जहा सबसे जयादा गरीबी होने के बावजूद भी लोगो को दुसरे सहरो की ओर पलायन करना पर रहा है रोजगार के लिए। लेकिन उन्हें उनके हक़ का रोजगार नही मिल रहा है। ठेकेदारो की मनमानी चल रही है और गरीबो को अपने जीने के लिए तकलीफों भरी जिंदगी से गुजरना पड़ रहा है।