सुखदेव सिंह गिरिडीह,बिरनी, ग्राम खखरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि किसान धान कि खेती करने के लिये तैयार है पर वर्षा ही नहीं हो रही है वर्षा न होने के क्या कारन है लोग पेड़-पोधे कि लगातार कटाई कर रहे है और उनकी जगह पर कारखानों कि स्थापना हो रही है पहले 50-60 किलोमीटर क्षेत्र में वन था अब वे मात्र 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सिमट कर रह गए है अत: सरकार को वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए था सभी कल-कारखानों को बंद कर देना चाहिए जो प्रदुषण फैलाते है.