जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सहकारिता के माध्यम से फसल बीमा कराई जाती है उसमे260 रूपए के जगह 300 रूपए ली जाती है. सरकार द्वारा निर्धारित दर 260 रूपए है.ग्रामीणो द्वारा बताया गया की इसमें लोगो से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है. और जिससे मौका मिलता है वे अपना कमिशन की मांग करते है. अत:उपयुक्त महोदय से निवेदन करते है की इस तरह लापरवाही पर कार्यवाई की जाए.