लातेहार: बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि से सम्बन्धी सवाल पूछा है उन्होंने पूछा है कि यहाँ चार तरह की जमीन है जिसमे सालो भर खेती कैसे कर सकते हैं। इस पर कृषि विशेषज्ञ बापी गोराई जी ने बताया कि इन जमीनो में धन,मकई,बोदी आदि की खेती कर सकते है साथ ही अगर सिचाई की साधन है करेला, झींगी, गांधारी साग कर सकते है आम की खेती कर सकते हैं जिससे किसानो को लाभ पहुँच सकता है.