ग्राम खर्गुली प्रखंड विष्णुगढ़ पोस्ट उचागना जिला हजारीबाग के रौशन लाल राणा जी जो फ़िलहाल चेन्नई वेल्लोर के काठीवडा में कारीगर का कार्य कर रहे हैं, झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह बताया की सुरेन्द राणा ग्राम खर्गुली प्रखंड बगोदर जिला गिरिडीह के निवासी हैं और अभी वो चेन्नई में कार्यरत हैं। उन्हें अपने कार्य का मेहनताना मागने पर उसके मालिक के द्वारा उसकी पिटाई की गई जिसके बाद उसे चेन्नई स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.