श्री जय प्रकाश सिंह जी,सारठ,देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते हुए सरकार से शिकायत करते है कि उन्होंने कितनी ही बार देवघर जिला के सम्बन्ध में स्थति से अवगत कराया है परन्तु कोई भी करवाई नहीं हुई है जिससे पता चलता है कि झारखण्ड में जंगल राज कायम है व्यवस्था में गड़बड़ी है झारखण्ड बनने के 13 साल बाद भी जिले का कोई विकास नहीं हुआ है ना तो शिक्षा के क्षेत्र में ना ही स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र में कोई परगति हुई है,गरीबी में भी वृद्धि होती ही जा रही है गरीबो के लिये चलायी जा रही योजनाओ तथा अन्य योजनाओ में लूट खसोट मची हुई है गरीब गरीब ही होता जा रहा है और अमीर और भी अमीर, सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है इससे अच्छा तो राष्ट्रपति शासन ही था, वर्तमान में सरकार बनाने कि फिर कोसिस हो रही है परन्तु ये बेकार सरकार फिर से विफल ही रहेगी अतः यहाँ जल्द से जल्द चुनाव कराये जाये