जिला बोकारो के चंद्रपूरा प्रखंड से भोधिराम महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि.डाईरिया बरसात के दिनो में गंदगी से दूषित पानी पीने से तथा दूषित भोजन करने से डाईरिया की बीमारी होती है. खुले में सोच करने से,हाथ ठीक से साफ नहीं करने से तथा बाजार से लाए सब्जियो को बिना धो कर बनाने से यह बीमारी फैलती है. इससे बचने के लिए घरो के आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए,दूषित भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए तथा पानी को गर्म करके पीना चाहिए, खुले में सोच नहीं करना चाहिए तथा हमेशा हाथ को साबुन से धोना चाहिए।