जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बालूमाथ से खुशबू कुमारी द्वारा मिली संदेश जिसमे नशा से मुक्ति पाने के लिए महिलाओ ने आगे आ कर जुलुश में इसका प्रयोग कर रही है.तथा सभी महिलाओ से अनुरोध है की जबतक नारी शक्ति में जागृति नहीं आएगी। तबतक नशा मुक्त समाज से नहीं हटा सकेंगे। क्योकि इसमें नारी की अहम भूमिका मानी जाएगी। क्योकि नारी जब-जब जागृत हुई है और उनका आन्दोलन चला है उनमे उन्हें सफलता मिली है इसमें उन्हें धोर्य और सयम कि जरुरत है क्योकि नशा कितने घरो को बर्बाद कार चुका है वे ग्राम वाणी के माध्यमक से झारखण्ड वासियों से आह्वान करते है कि इस तरह का अभियान वे चलाये और लोगों को जागरूक बनाये ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके