श्री कैलाश गिरी, चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके नवाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर से लोगों का विश्वाश उठ चुका है वह एक ऐ.एन.एम्.एवं एक डॉक्टर तो है परन्तु दवा कि कोई भी व्यवस्था नहीं है केवल नाममात्र कि कुछ दवाएं ही उपलब्ध है न तो विटामिन और ना ही आयरन गोली उपलब्ध है, प्रसव गृह में भी किसी भी तरह कि कोई सुविधा नहीं है बिजली कि व्यवस्था नहीं है चारनारी,पोप्लो,सारंगा,नर्रा पंचायतो से नवाडीह स्वास्थ केंद्र 13 कि.मी. दूर है परन्तु वह जाने के बाद भी इलाज़ कि कोई सुविधा नहीं मिल पाती है जिससे लोगों में रोष है