श्री रघुराज सिंह जी, सारथ ,देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पे जो सवाल पूछा गया था उस सम्बन्ध में वे कहते है कि पुरे झारखण्ड में स्वास्थ केन्द्रों का घोर अभाव है यदि स्वास्थ केंद्र है भी तो डॉक्टर और नर्सो का अभाव है स्वास्थ परियोजनाए केवल कागजों पे सिमट के रह गयी है झारखण्ड अलग होने के 13 साल बीत जाने बाद भी एवं 32 साल बाद पंचयत चुनाव हो जाने के बाद भी यहाँ के लोगों को स्वास्थ लाभ नहीं मिल पाया है यहाँ कि दबी कुचली गरीब जनता किसी तरह अन्यत्र इलाज़ कराने को विवश है और उन्हें कोई स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है