श्री कैलाश जी बोकारो से ग्राम वाणी पर पानी कि समस्या पे चर्चा करते हुए कहते है कि आज जो पानी का लेवल निचे जा रहा है उसे ऊंचा करने के लिये जगह जगह मनरेगा द्वारा तालाब, चेक डेम का निर्माण कराया जा रहा है जो पानी के लेवल को ऊंचा कर रहा है एवं लोगों को पानी उपलब्ध करा रहा है परन्तु विभागीय लापरवाही के कारन योजनाये कारगार नहीं हो पा रही है और कार्य में गुणवत्ता नहीं आ पा रही है इसके लिये हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी एवं सबों कि भागीदारी सुनिशित करनी होगी